मंत्री ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

मालथौन, ७ फरवरी। गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कॉस्कोबॉल मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता यंग स्टार मालथौन और उप विजेता शिवाजी वार्ड टीम को नगद राशि और ट्राफी भेंटकर पुरस्कृत किया। मंत्री भूपेन्द्र ने कहा कि मालथौन में राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा। कार्यक्रम में टीवी कलाकार दीपिका कक्कर मुख्य अतिथि थीं।
मालथौन के एमसीसी खेल मैदान में मंत्री ट्राफी कास्कोवाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फायनल मुकाबले में यंग स्टार मालथौन टीम ने कड़े मुकाबले में शिवाजी वार्ड खुरई टीम को पराजित किया मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विजेता यंग स्टार मालथौन को 51 हजार रूपए, उप विजेता शिवाजी वार्ड खुरई को 21 हजार रूपए, वेस्ट प्लेयर संदीप चंदेल को 11 हजार, वेस्ट बल्लेबाज अनुज परिहार तथा वेस्ट गेंदबाज दीपक यादव को पांच-पांच हजार रूपए तथा ट्राफी भेंटकर पुरस्कृत किया।
अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार भी क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुत सुंदर आयोजन हुआ है। खुरई विधानसभा क्षेत्र की लगभग 5 सौ टीमों के 5500 खिलाडिय़ों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का उद्देश्य क्षेत्र के नौजवान खिलाडिय़ों को खेल के अवसर प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेलकूंद की सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मालथौन जैसे छोटे कस्बे में कई सालों बाद ऐसा अद्भुद् आयोजन देखा है।
टीवी कलाकार दीपिका कक्कड़ ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में हर साल इतना बड़ा आयोजन करना बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम के अंत में मंत्री भूपेन्द्र सिंह सहित उपस्थित जन समुदाय ने इंदौर में स्कूल बस दुर्घटना में मृत बच्चों को मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की।