खुरई, 7 फरवरी। ग्रामीण क्षेत्रो की सड़को पर प्रतिदिन गांव से शहर आए लोगो को लाने-ले जाने के लिए आटो, मैजिक के अतिरिक्त कुछ वाहन चालक माल वाहक वाहनो में ओवरलोड सवारियां भरकर सवारियो को लाने-ले जाने का कार्य कर रही है। वाहनो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर परिवहन करने से यात्रियों की जान जोखिम में डालकर सफ र तय कराते है। ऐसे वाहन चालको पर कार्रवाही न होने से आए दिन घटित होने वाली दुर्घटनाओं से यात्रियो की जान को खतरा बना रहता है।
सड़क दुर्घटनाओं से भी लोग नहीं ले रहे सबक
ग्रामीण क्षेत्रो की सड़को पर हादसे लगातार बढ़ रहे है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से भी लोग सबक नहीं ले रहे है। वहीं तेज रफ्तार वाहनो पर किसी का नियंत्रण नहीं है। इस कारण वाहन चालको में किसी का खौफ भी नहीं है। हादसो के बाद भी लोग बेखौफ होकर ओवरलोड सवारियां भरकर टैक्सी, मालवाहक वाहन चला रहे है। आमजन के साथ जिम्मेदार अधिकारी भी दुर्घटनाओं को अनदेखा कर रहे है।