मध्यप्रदेश सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के प्रति प्रतिबद्ध

भावांतर योजना इसका सबसे बड़ा उदाहरण: गृह मंत्री

निज संवाददाता
सागर, ७ फरवरी। भावांतर भुगतान योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर में लाभान्वित कृषकों को भुगतान प्रमाण पत्र वितरण का जिलास्तरीय कार्यक्रम गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथ्य में नवीन कृषि उपज मण्डी में सम्पन्न हुआ। गृह मंत्री श्री सिंह ने भावांतर योजना अंतर्गत लाभान्वित किसानों को प्रतिकात्मक भुगतान प्रमाण पत्र वितरित किये। सागर जिले में 46 करोड़ रूपये की राशि का भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों को उनके खातों में भुगतान किया गया।
कार्यक्रम में टीकमगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण भी एलईडी के माध्यम से किसानों को दिखाया गया। यहां मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के 45 जिलों के 5 लाख 7 हजार किसानों के खाते में 697 करोड़ 66 लाख रूपये की भावांतर राशि एक क्लिक के माध्यम से लाभान्वित किसानों के खातों में पहुंचाई। गृह मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के प्रति प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में भावांतर योजना एक अग्राणी पहल है। मध्यप्रदेश पूरे भारत में पहला प्रदेश है जहां इस प्रकार की योजना किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य दिलाने के लिए प्रारंभ की गई है।
उन्होंने बताया कि भावांतर योजना का लाभ केवल खरीफ फ सल ही नहीं अपितु सभी फसलों के लिये मिलेंगा। इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, मण्डी अध्यक्ष श्रीमती प्रकाश रानी आठिया मण्डी के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर, शैलेष केसरवानी, सुधीर यादव, सुशील तिवारी, अरविन्द तोमर, अनुराग प्यासी, अरूण सिंघई, प्रताप सिंह, मलखान सिंह, राकेश साहू, संजय साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि शासकीय अधिकारी एवं किसान मौजूद थे।