निज संवाददाता
बंडा, 7 जनवरी। खेल भावना के साथ खेले जाने वाले खेलों से नई पीढ़ी को अनुशासन की सीख मिलती है नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली प्रतियोगिताओं से प्रतिभा सामने आती है हमें केवल अपने गाँव तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि बाहरी स्तर पर आयोजित होने वाली बड़ी ट्राफियों में हिस्सा लेकर अपने खेलो के जरिए गाँव एवं नगर का नाम रोशन करना चाहिए।
उक्त उद्गार बंडा विधायक हरवंश सिंह राठौर सुक्कू भैया ने स्व.श्रीमति यशोदा देवी राठौर की स्मृति में कृषि उपज मंडी प्रांगण में कास्को बाल किक्रेट प्रतियोगिता विधायक कप टूनामेंट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक परमानंद पटैल ने किया। पहला क्रिकेट मैच विनायका और बलयारपुरा टीम के मैच में खेला गया जिसमें पहले विनायका टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 142 रन बनाकर बलयारपुरा की टीम को 143 रनो का लक्ष्य दिया। जिसमें बलयारपुरा टीम को हार का सामना करना पड़ा।
क्षेत्रीय विधायक हरवंश सिंह राठौर ने बताया कि विधानसभा की 128 टीमो ने भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मुरारी लाल असाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह, मंगल सिंह दादा, जाहर सिंह ठेकेदार, बसंत नेमा, जनपद उपाध्यक्ष रत्नेश प्रताप सिंह, एसडीएम बीबी पांडेय, प्रभारी तहसीलदार एलपी अहिरवार, सीईओ राजीव कुमार मिश्रा, सुनीता शर्मा शाहगढ, पन्ना ठाकुर पार्षद, छुटकल तिवारी, विनायका थाना प्रभारी एमएस धुर्वे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।