भोपाल के बौट क्लब जैसा दिखेगा खुरई तालाब का नजारा
निज संवाददाता
खुरई। नगर के एकमात्र प्राचीन तालाब का परिषद द्वारा 2.50 करोड़ की राशि से सौदर्यकरण कराया जायेगा। इसके लिए परिषद अपनी कार्य योजना तैयार कर चुकी है। इस तालाब पर खर्च होने वाली राशि तो स्वीकृत हो चुकी है, बस परिषद के खाते में आना शेष है। जैसे ही यह राशि परिषद के खाते में आएगी वैसे ही तालाब का सौंदर्यकरण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। उक्त तालाब सौदर्यकरण का कार्य गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा स्वीकृत कराया गया है।
परिषद के सीएमओ भैयालाल सिंह बघेल ने बताया कि राहतगढ़ रोड पर अति प्राचीन तालाब में आने वाले तालाब को सौदर्यीकृत किए जाने को लेकर परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास कर लिया गया है। तथा तालाब पर खर्च करने वाली राशि की स्वीकृति के लिए अपने सक्षम अधिकारीयो को भेजा था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा इस तालाब पर सौदर्यकरण कराने के लिए 2.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। इस राशि से शीघ्र ही तालाब के सौदर्यकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
वोट क्लब जैसा दिखेगा नजारा
तालाब के चारो ओर पत्थर की बाउन्ड्री बनाकर उसके उपर जाली लगाई जावेगी तथा तालाब पर दुधिया लाईट भी लगाई जाएगी। लाईट के प्रकाश से तालाब के पानी को दूधिया रोशनी से रोशन किया जायेगा। वहीं तालाब में फ्लोटिंग फांउंटेन भी लगाए जाएगे इससे लोग रंग विरंगे पानी के फव्वारे का आनंद उठाएंगे। इस तालाब में लोग परिवार के साथ आसानी से केवल घूम पायेगे, बल्कि पिकनिक भी मना पायेंगे। तालाब के पानी में लोग वोटिंग का भी आनंद ले सकेगे। जिससे सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। तालाब पर जगह-जगह घाट भी बनाएं जायेगे। जहां से लोग तालाब में स्नान कर सके। तालाब के आसपास सैलानियो को बैठने के लिए कुर्सियां भी लगवाई जावेगी।