19 से 23 जनवरी तक प्रदर्शित होंगी 9 देशों की 22 फिल्में
मुख्य संवाददाता
भोपाल, 7 जनवरी। प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी भोपाल में पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्प्रिच्युअल फिल्म फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। संस्कृति विभाग के इस अनूठे आयोजन में अमेरिका, यूके, कनाडा, मलेशिया, स्विटजरलैंड और थाइलैंड सहित कई देशों की धर्म और आध्यात्म से जुड़ी फिल्में प्रदर्शित की जाएगी।
इस आयोजन के सूत्रधार और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न धर्म और आध्यात्म से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्मों का चयन धर्म और आध्यात्म पर आधारित है। इनमें आदि शंकराचार्य, भगवान बुद्ध, स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरूषों के जीवन पर आधारित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय स्प्रिच्युअल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने देश-विदेश के फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री, डायरेक्टर और फिल्म आलोचक राजधानी पहुंचेंगे। फेस्टिवल में आमंत्रित अतिथियों के साथ विभिन्न सेशन भी आयोजित होंगे, जिनमें फिल्म निर्माण से जुड़ी तकनीक, आर्ट एंड म्यूजिक, फोटोग्राफी तथा स्प्रिच्युलिटी इन फिल्म मेकिंग जैसे विषयों पर चर्चा-परिचर्चा आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा योग और ध्यान साधना से संंबंधित सेशन रखे गए है जिस पर विषय विशेषज्ञ अपने विचार रखेेंगे। अभी तक आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल में इस स्प्रिच्युअल फिल्म फेस्टिवल को सबसे अनोखा और अद्भुत कांसेप्ट माना जा रहा है।