आत्म-निर्भर बन दिव्यांगजन के जीवन में आई खुशियां

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने दतिया में भेंट की मोटर ट्रायसाइकिल
भोपाल, 7 जनवरी। जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मिसाल प्रस्तुत करते हुए दतिया के पांच दिव्यांगजन को मोटर ट्राय साइकिल देकर आत्म-निर्भर बनाया। मंत्री डॉ. मिश्र ने आज दतिया में जब दिव्यांगों को मोटर ट्राय साइकिल पर बैठाकर रवाना किया तो दिव्यांगजन के साथ ही वहां मौजूद लोग भी खुश हुए। दिव्यांग कृपाराम जोशी, रामनरेश त्रिपाठी, श्रीमती रजिया बानो, बादाम पुत्र मुरलीधर तथा बाला प्रसाद गुप्ता को ट्रायसाइकिल दी गयी। उल्लेखनीय है कि दतिया जिले में दिव्यांगजन के लिए गत वर्ष से रत्ननंदिता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान में सबसे पहले जिले के करीब पाँच हजार दिव्यांगजन की यूनिक आईडी तैयार की गई। इसके बाद उन्हें विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने का सिलसिला शुरू किया गया। जिन दिव्यांगजन को पेंशन की पात्रता थी, उन्हें मदद दी गई। दतिया कलेक्टर ने जब यह बात जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र के संज्ञान में लाई कि दिव्यांगजन को ट्राय साइकिल खींचने में कष्ट महसूस होता है और उन्हें मोटर ट्राय साइकिल दी जा सकती है तो मंत्री डॉ. मिश्र ने पात्र दिव्यांगों के लिए 3 लाख 98 हजार 975 रुपए की राशि विधायक मद से स्वीकृत कर दी। इसके बाद तत्काल मोटर ट्राय साइकिलें तैयार कराई गई।