खंडवा, 7 जनवरी। 20 वीं वॉलीबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पांचवे दिन जहां प्रातरू लीग मैच खेले गए वहीं शाम को क्वार्टर फायनल के मुकाबले हुए। गुरू गोविंदसिंह स्टेडियम पर राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन चल रहा है जिसमें पुरूष वर्ग से 25 प्रांतों की टीम के साथ महिला वर्ग में 21 प्रांतों की टीमों ने भाग लेकर अपना शानदार प्रदर्शन किया।
पहली बार खंडवा में राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक देवेन्द्र वर्मा एवं महापौर सुभाष कोठारी के प्रयासों से केन्द्रीय एवं प्रदेश के खेल मंत्रालय द्वारा इस आयोजन की स्वीकृति प्राप्त हुई। सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में जहां देशभर के खिलाड़ी उपस्थित हुए वहीं पूरे देश से 30 से भी अधिक वॉलीबॉल से जुड़े अधिकारी प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। राष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ के चेयरमेन तमिलनाडू के श्रीधरन के साथ अन्य चयन समिति के अधिकारी मैचों में उपस्थित होकर राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल टीम का चयन कर रहे हैं। शुक्रवार को लीग मैचों में पुरूष वर्ग में केरला ने प. बंगाल को 3-0, उड़ीसा ने चंडीगढ़ को 3-1, मध्यप्रदेश ने त्रिपुरा को 3-0, आंध्रप्रदेश ने राजस्थान को 3-2, पाढेचरी ने दिल्ली को 3-1, हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 3-2, तमिलनाडू ने जम्मू कश्मीर को 3-0 एवं उत्तरप्रदेश ने छत्त्ीासढ़ को 3-0 से पराजित कर अपने कदम आगे बढ़ाए। सुनील जैन ने बताया कि शुक्रवार शाम को क्वार्टर फायनल मुकाबले खेले गए जिसमें महिला वर्ग में साई टीम का मुकाबला महाराष्ट्र से हुआ जिसमें साई के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से महाराष्ट्र को पराजित किया। वहीं केरला और उत्तरप्रदेश के क्वार्टर फायनल में केरला ने 3-0 से जीतकर सेमी फायनल में प्रवेश किया। तमिलनाडू ने गुजरात को 3-0 हराकर एवं कर्नाटक ने हरियाणा को 3-1 से हराकर सेमी फायनल में प्रवेश किया।
वहीं पुरूष वर्ग से क्वार्टर फायनल में साई, पंजाब, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, केरला, कर्नाटका, उत्तरप्रदेश, राजस्थान की टीमों ने जगह बनाई। शनिवार को महिला वर्ग में सेमीफायनल का मुकाबला साई-कर्नाटक और दूसरा मैच केरला-तमिलनाडू के बीच खेला जाएगा। देर रात तक इन टीमों के बीच मैच चलता रहा।