भाजपा युवा नेता ने किया युवा संवाद समारोह का आयोजन

विदिशा। भाजपा युवा नेता देवेश मीणा दयानंदपुर ने युवा संवाद समारोह का आयोजन किया। जिसमें सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया। आयोजन में युवाओं ने सबसे पहले तो मीणा का स्वागत बड़े जोरदार तरीके से किया, फिर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी युवाओं ने एक-एक कर अपना परिचय देकर अपनी बात और अपने विचार रखे। जिसमें किसी ने कविता के जरिए तो किसी ने वर्तमान हालात के बारे में कहा तो कुछ ने अपने अनुभव रखे।
इस आयोजन में गैरराजनीतिक युवाओं की संख्या ज्यादा रही जो कि किसी शैक्षणिक संस्था, खेल समाजसेवी, व्यवसायी, युवा किसान, सबसे ज्यादा संख्या खेल के क्षेत्र से रही। समारोह में देवेश मीणा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभर के आगे आ रहे हैं। चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो, देश भी बड़ी आशा से युवाओं की और देख रहा है, क्योंकि एक युवा शक्ति ही एकमात्र ऐसी शक्ति है कि जो भी ठान ले वो कर सकती है और जब युवा एक साथ एकजुट होकर किसी भी काम को करे चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो वह निश्चित ही सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने कहा आगे भी ऐसे ही युवा मित्रों एवं साथियों का साथ एवं सहयोग रहा तो इसी तरह आयोजन आगें भी करते रहेंगे और मैं हमेशा युवाओं के साथ हर कदम पर खड़ा हूं।