खंडवा, 7 जनवरी। रायकवार मांझी आदिवासी समाज को संगठित करने व विभिन्न कार्यक्रमों को करवाने के उद्वेश्य से समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज पार्वती बाई धर्मशाला में शाम 5 से बजे किया जाएगा। इस के लिए किशोर रायकवार व सौरभ रायकवार द्वारा समाज में घर-घर जाकर निमंत्रण भी दिया गया। अनिल रायकवार व सतीश रायकवार ने बताया कि आज होने वाली इस बैठक में सभी लोगो से निवेदन है कि वे समाज को संगठित करने व समाज के उत्थान हेतु एक जुटता दिखाते हुए सभी समाजजन बैठक मे अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाए। पिछली बैठक में उपस्थित सभी लोगो से भी आग्रह किया वे अपने साथ समाज के अन्य लोगो को लेकर आए। रायकवार मांझी आदिवासी समाज के मीडिया प्रभारी संजय रायकवार ने कहा समाज में आगामी 17 जनवरी को समाज की महिलाओं के द्वारा इंदिरा चौक एस.एन. कॉलेज मंदिर के पास हल्दी-कुंकु का कार्यक्रम भी रखा गया है।