यातायात और परिवहन विभाग ने स्कूल बसों पर की कार्रवाई

खंडवा, 7 जनवरी। इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद यातायात व परिवहन विभाग सक्रिय हो गया है। वैसे विभाग द्वारा पूर्व में भी शहर के स्कूल संचालकों को नियमानुसार बस संचालन के निर्देश जारी किये थे और नियमों का पालन न होने पर फिटनेस रद्द करने को लेकर भी चेताया गया था। लेकिन शहर में निजी स्कूलों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है। वही विभाग के टालमटोल रवैये के कारण भी निजी स्कूलों के हौसले बुलंद रहते है। शनिवार को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लौरे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कौल द्वारा स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। वाहन चालकों के दस्तावेजों के साथ ही सख्ती से नगर में चल रही स्कूली बसों को चेक किया गया। स्कूल की बसों में जीपीएस सिस्टम व कैमरे नहीं लगाये जाने व नियमों का पालन नहीं करने पर स्कूली बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।