बैतूल पहुंचेगा अध्यापक रथ एवं रैली यात्रा
बैतूल, 7 जनवरी। अपने अध्यापक साथियों को उनका हक दिलाने आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष एवं महिला अध्यापक राजधानी में सरकार के खिलाफ सिर का मुंडन करवाकर विरोध करेंगी। इस दौरान इनके समर्थन में प्रदेश भर के महिला पुरूष अध्यापक शामिल होंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश का यह पहला मामला होगा जब कोई महिला अध्यापक अपने अधिकार के लिए इतना बड़ा कदम उठाएंगी। विगत 20 वर्षों से शिक्षक बनाने के सरकार के वादे का पूरे होने का इंतज़ार कर रहे 2 लाख 84 हजार अध्यापक शिक्षा विभाग में संविलियन, गुरूजी एवं अनुदेश को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिलाए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए है। सरकार के अडिय़ल रवैये के चलते आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान 13 जनवरी को विरोध स्वरूप अपने केश त्याग कर मुंडन करा के शिक्षा विभाग न देने और अध्यापक संवर्ग के साथ हो रही शोषण की पराकाष्ठा का पिण्डदान अपने समस्त महिला और पुरुष अध्यापकों के सामूहिक मुंडन कर विरोध दर्ज करेंगी।
होशंगाबाद से बैतूल पहुंचेगा रथ
आज होशंगाबाद से मां नर्मदा की पूजा कर आजाद रथ बैतूल के लिए रवाना होगा। अध्यापक अधिकार रथ को अध्यापक संघ बैतूल के जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर हरी झंडी देंगे। रथ प्रभारी ऋषि वर्मा और अन्य पदाधिकारी रथ से भौंरा, शाहपुर होते हुए बैतूल पहुंचेंगे। रथ के बैतूल पहुंचने पर आम अध्यापक और आजाद अध्यापक संघ के सभी विकासखंड के अध्यापक साथी रथ का स्वागत करेंगे। इस दौरान रथ बैतूल शहर का भी भ्रमण करेगा। दूसरे दिन 8 जनवरी को रथ मुलताई विकासखंड होते हुए छिन्दवाड़ा जिले में प्रवेश करेगा। यहां पर छिन्दवाड़ा के सांवरी ग्राम में सभी अध्यापक रथ का स्वागत करेंगे। इसके बाद सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी होते हुए जबलपुर में प्रदेश के 5 रथ एकत्र होकर भव्य रैली में तब्दील हो जाएगा। इसके बाद 13 जनवरी को सभी रथ भोपाल में प्रवेश करेंगे।