पटना, 7 जनवरी। इस सच्ची घटना को जानकर आप भी सोचेंगे कि काश मैं भिखारी होता, अब हंसिये मत दरअसल घटना ही ऐसी है, घटना बिहार और पश्चिम बंगाल से सटे राज्य झारखंड की है।
छोटू बरई झारखंड के रहने वाले हैं, उम्र करीब 40 साल है, दिव्यांग हैं लेकिन उनके पास पैसे बहुत हैं, एक साल में वो भीख मांगकर करीब 4 लाख रुपए कर लेते हैं। छोटू बरई भीख मांगने के अलावा भी बहुत से काम करते हैं, झारखंड के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर ये एक कंपनी के पर्सनल केयर प्रॉडक्ट भी बेचते हैंं। दरअसल बात सिर्फ पैसे की नहीं है, हो सकता है आप इनसे ज्यादा कमाते हों लेकिन आपको जलन ये जानकर हो सकती है कि इन साहब के पास 3-3 बीवियां हैं, वो भी कमाती हैं और सारे पैसे इन्हीं को देती हैं, फिर छोटू तीनों को बराबर सैलरी देते हैं।
छोटू कहते हैं कि पहले पैसे कमाने की खूब कोशिश की लेकिन गरीब ही रहा, फिर मैंने भीख मांगनी शुरू की और कुल मिलाकर अब दिन के 1000-1200 कमा लेता हूं, साल भर में 4 लाख तक कमा लेता हूं।