नागालैंड कैडर के आईएएस का मध्यप्रदेश कैडर में तबादला

प्रदेश में एक दर्जन से अधिक हाई पॉवर कपल्स
आरती शर्मा
भोपाल, 7 जनवरी। केंद्र सरकार ने नागालैंड कैडर के 2014 बैच के आईएएस दिलीप कुमार का तबादला मध्यप्रदेश कैडर में कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हं। दिलीप तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने मध्यप्रदेश कैडर की 2016 बैच की प्रीति यादव से विवाह किया था। प्रीति आजकल खंडवा में बतौर सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। नवदंपति ने केंद्र सरकार से समान कैडर किए जाने की अनुमति मांगी थी, जिसे मान लिया गया है। हाल ही में प्रमुख सचिव आशीष उपाध्याय के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से प्रदेश के एक और आईएएस दंपति दिल्ली पहुंच गए हैं। उनकी पत्नी अलका उपाध्याय भी पिछले दो वर्षों से दिल्ली में ही पदस्थ हैं। वर्ष 1984 बैच के विजया और आलोक श्रीवास्तव पांच साल से दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर हैं। तबादलों की इन खबरों के बाद प्रदेश के आईएएस दंपतियों की चर्चा एक बार फिर चल निकली है।
विकासपथ के मददगार
प्रदेश में विकास की बयार बहाने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी प्रशासन की टीम की मेहनत, आपसी सामंजस्य और बेहतर तालमेल ही है। यही तालमेल इन अफसरों में देखने को मिलता है, जिसका असर प्रदेश के विकास पर दिखाई देता है। यदि दोनों आईएएस पति-पत्नी हैं तो मामला एक और एक ग्यारह का हो जाता है। इन ‘हाईपावर कपल्स को अक्सर लोग भी एकसाथ ही देखना पसंद करते हैं। काम की गंभीरता जहां ऑफिस में इनके चेहरे पर नजर आती है तो वहीं पार्टीज में इनके अंदाज जुदा हो जाते हैं। आईएएस एसोसिएशन मीट में तो ये कपल्स आयोजन की रौनक होते हैं।
सीनियर आईएएस दंपति
प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ आईएएस दंपतियों की फेहरिस्त में पहला नाम प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव निर्मला बुच और उनके दिवंगत पति एमएन बुच का है। वर्तमान नए भोपाल की प्लानिंग का श्रेय एमएन बुच को ही जाता है। इस फेहरिस्त में व्यापमं की पूर्व अध्यक्ष रंजना चौधरी और गृह विभाग में प्रमुख सचिव रिटायर हुए वीके चौधरी भी शामिल हैं। जूनियर अफसर आज भी इनके अनुभव की आंच सेंकने आते हैं। कभी सरकार के लिए महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर उसे रास्ता दिखाने वाले यह अफसर सबके प्रिय सीनियर ‘सर और मैम हैं। अपवाद स्वरूप अरविंद-टीनू जोशी भ्रष्टाचार के केस में बर्खास्त हो चुके हैं।
जोडिय़ों को देते हं रोचक टाइटल नेम: इनके साथी इन जोडिय़ों को रोचक टाइटल से भी नवाजते हैं। सीनियर आईएएस दंपति विजया-आलोक श्रीवास्तव को जहां ‘सिंपल सोबर कपल का दर्जा मिला हुआ है तो वहीं फिटनेस फ्रीक कपल के तौर पर 94 बैच के मनीष और दीपाली रस्तोगी भी ‘कूल कपल हैं। 92 बैच की नीलम शमी राव और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम विभाग के प्रमुख सचिव वीएल कांताराव को इनके बैचमेट्स ‘राधा-कृष्ण की जोड़ी भी कहकर छेड़ते हैं। इस फेहरिस्त में समान बैच के अनिरूद्ध मुखर्जी और स्कूली शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी भी शामिल हैं। खूबसूरत दीप्ति गौड़ मुखर्जी को उनके बैचमेट्स ‘प्रिंसेस भी कहते हैं। वर्ष 2000 बैच के कविन्द्र और जयश्री कियावत को भी सब ‘हार्ड वर्किंग कपल के तौर पर जानते हैं।
नए-नवेले वर्ष 2014 बैच के आईएएस दंपति और उनके बैचमेट्स में ‘उत्तर-दक्षिण जोड़ी कहे जाने वाली गणेश शंकर मिश्रा और शनमुंगा प्रिया के नवाचारों के सब कायल हैं। गणेश मिश्रा आजकल अलीराजपुर कलेक्टर हैं। जब वह हरदा में अपर कलेक्टर थे तो उनके द्वारा अपनाए गए नवाचार ‘आपरेशन मलयुद्ध को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में सराहना की थी। आज उसी तर्ज पर पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 91 बैच के पीएचई विभाग के प्रमुख सचिव मनोज गोविल और हाल ही में प्रमुख सचिव पदोन्न्त हुई 94 बैच की अधिकारी पल्लवी जैन को ‘हैप्पी कपल के तौर पर जाना जाता है।
ये अधिकारी भी ‘हाईपावर कपल्स में शामिल: प्रदेश में वर्तमान में एक दर्जन से अधिक आईएएस दंपति हैं। इनमें से कुछ समान बैच वाले अफसर भी हैं तो कुछ ऐसे कपल्स भी हैं, जिनकी पत्नियां उनसे सीनियर बैच की हैं। समान बैच वालों में वर्ष 2005 बैच के स्किल डेवलपमेंट विभाग के डायरेक्टर संजीव सिंह और उनकी पत्नी जीवी रश्मि शामिल हैं। रश्मि वर्तमान में मनरेगा भोपाल में सीईओ पदस्थ हैं। नगर-निगम की पूर्व कमिश्रर और वर्तमान में पर्यटन विकास निगम में बतौर एएमडी छवि भारद्वाज और उनके पति नंदकुमारम भी इस सूची में शामिल हैं। नगर-निगम में छवि से पूर्व कमिश्रर रहे और वर्तमान में बड़वानी कलेक्टर तेजस्वी नायक ने भी अपनी बैचमेट स्वाति मीणा से शादी की है। वर्तमान में रतलाम कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल 2010 बैच के पति पंकज जैन 2012 बैच के अपर कलेक्टर जिला पंचायत मंदसौर पदस्थ हैं।