नईदिल्ली,8 जनवरी। विस्तारा एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लेजली थंग ने कहा कि टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया का अधिग्रहण कर सकती हैं। विस्तार, टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम है। थंग ने कहा कि दोनों प्रवर्तक टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया के मुद्दे पर विचार कर सकते हैं। इसका आश्य है कि वे मूल्यांकन करेंगे कि इसमें कोई व्यावसायिक संभावना है या नहीं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से एयर इंडिया के लिए बोली लगाएंगी या अलग-अलग।