नईदिल्ली,8 जनवरी। देश के प्रमुख 12 बंदरगाहों पर पिछले साल अप्रैल से दिसम्बर के दौरान माल ढुलाई 3.64 प्रतिशत बढ़ कर 49.94 करोड़ टन पर पहुंच गई। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। 8 बंदरगाहों कोलकाता व हल्दिया, पारादीप, विशाखापट्टम, चेन्नई, कोच्चि, न्यू मंगलुरू, जे.एन.पी.टी. और कांडला में इस दौरान माल ढुलाई बढ़ी है। जहाजरानी मंत्रालय ने कहा ?कि देश की प्रमुख बंदरगाहों ने अप्रैल से दिसम्बर 2017 के दौरान 49.94 करोड़ टन माल की ढुलाई की है जो वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि के 48.18 करोड़ टन की तुलना में 3.64 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य अवधि के दौरान कांडला बंदरगाह ने सर्वाधिक 8.11 करोड़ टन माल की ढुलाई की है। इसके बाद पारादीप ने 7.44 करोड़ टन, जेएनपीटी ने 4.89 करोड़ टन, मुम्बई ने 4.75 करोड़ टन और विशाखापट्टनम ने 4.65 करोड़ टन माल की ढुलाई की है। इन पांचों बंदरगाहों की प्रमुख 12 बंदरगाहों की कुल ढुलाई में सम्मिलित तौर पर करीब 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। कोच्चि बंदरगाह में सर्वाधिक 17.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसके बाद पारादीप बंदरगाह में 14.59 प्रतिशत, कोलकाता बंदरगाह में 12.45 प्रतिशत, न्यू मंगलुरू में 6.60 प्रतिशत और जे.एन.पी.टी. में 5.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कोलकाता बंदरगाह में माल ढुलाई में 12.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।