नईदिल्ली,8 जनवरी। तेज गेंदबाज इरफान पठान का क्रैरियार ढ़लान पर है। टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर इरफान को अब घरेलू क्रिकेट टीम में भी जगह नहीं मिल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इरफान को शामिल नहीं किया गया है। इस टूर्नामेंट में इरफान बड़ौदा की ओर से खेलते हैं। आईपीएल से पहले खिलाडिय़ों के पास अच्छा मौका था कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रर्दशन कर टीम मालिकों का ध्यान अपनी ओर खीचें लेकिन इरफान को यह मौका भी नहीं मिला। इरफान लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वह टेस्ट प्रारुप में भारत के लिए अंतिम बार साल 2008 में मैदान में उतरे थे जबकि इरफान ने आखिरी एकदिवसीय मैच साल 2012 में खेला था। पिछले साल आईपीएल में भी इरफान कुछ खास नहीं कर पाए थे यहां तक कि उन्हें गुजरात लॉयंस ने आखिरी समय में अपनी टीम में शामिल किया था।