क्या बार्सिलोना का साथ छोड़ेगे लियोनेल मेसी!

कैटलान,८ जनवरी। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी बार्सिलोना का साथ पूरी तरह छोड़ सकते हैं। मेसी ने यह पूरी तरह सुनिश्चित कर लिया है कि अगर कैटलान प्रांत के स्वतंत्रता के कारण बार्सिलोना फुटबॉल क्लब यूरोप के शीर्ष लीग में नहीं खेलती है तो वह टीम का साथ अवश्य छोड़ सकते हैं। स्पेन की मैड्रिड से प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, मेसी ने टीम के साथ नवंबर में जिस अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था उसमें यह लिखा था कि वह टीम के साथ तभी तक बने रहेंगे जब तक टीम शीर्ष यूरोपीय लीग का हिस्सा है। बार्सिलोना से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, गोपनीयता के कारण क्लब खिलाडिय़ों की अनुबंध शर्तों के बारे में पूरी तरह बात नहीं करती। कैटालोनिया के लोगों ने गत एक अक्टूबर को हुए जनमत संग्रह में स्पेन से आजादी के पक्ष में पूरी तरह मतदान किया था। स्पेन के नागरिक और फुटबॉल अधिकारियों ने बार-बार यह कहा है कि अगर कैटलान प्रांत स्पेन से अलग हुआ तो उस क्षेत्र की टीमें स्पेनिश लीग में नहीं खेल पाएंगी।