स्टेन टेस्ट सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका को झटका
केप टाउन,8 जनवरी। भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन ही दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन घायल हो गए हैं। केप टाउन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी के 61वें ओवर के दौरान स्टेन एड़ी में दर्द उभरने के कारण अपने ओवर को बीच में छोड़कर ही मैदान से बाहर चले गए। इस ओवर में तीन गेंद करने के बाद ही उनकी एड़ी में चोट आ गई और उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद साथी तेज गेंदबाज फिलैंडर ने उनका ओवर पूरा किया। स्टेन अपनी एड़ी का स्कैन कराने के बाद दोबारा मैदान पर नहीं लौटे। बाद में जानकारी दी गई कि वह 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। स्टेन ने इस पारी में 17.3 ओवर किए और 51 रन देकर दो विकेट लिए। शिखर धवन और ऋद्धिमान साहा को स्टेन ने पविलियन भेजा।