पद्मावती पर तिरछी नजर

मुंबई। पिछले दिनों सेंसर बोर्ड ने एक कमेटी से फिल्म पद्मावती का रिव्यू कराने के बाद 5 बदलावों के साथ इसकी रिलीज पर सहमति जताई। बावजूद इसके पद्मावती को लेकर चल रहा विरोध थमने का नाम नहीं लिया बल्कि करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने तो यहां तक कह दिया कि सरकार को फिल्म पर बैन लगाना ही पड़ेगा। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो वोट की चोट करेंगे। करणी सेना के मुताबिक पद्मावती के विरोध में 27 जनवरी ोको चित्तौडग़ढ़ किले पर देशभर से लोग जमा होंगे और भारी विरोध प्रदर्शन करेंगे।