सलमान को गैंगेस्टर बिश्नोई की धमकी

मुंबई। राजस्थान के गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दबंग हीरो सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। खबर के मुताबिक बिश्?नोई को कोर्ट में पेशी के पुलिस लेकर आई थी, इसी दौरान बिश्नोई ने सलमान को मारने की धमकी देने का काम कर दिया। धमकी दिए जाने का वीडियो भी बनाया गया, जिसमें बिश्नोई कहता दिखा कि सलमान को जब जोधपुर में ही मारेंगे तब पता चल जाएगा उनको। अभी तो कुछ किया ही नहीं है. बिना मतलब ही इस केस में फंसाया गया है। गैंगस्टर का दावा है कि उसे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और आरोपों को साबित करने के लिए आज तक अदालत में कोई गवाह पेश नहीं हुआ है!