अब अच्छा पढऩे का सपना पूरा कर सकता है सागर

लायंस नेत्र चिकित्सालय ने दी रोशनी
निज संवाददाता
परासिया, 8 जनवरी। आंखों की रोशनी धीरे धीरे कम होना किसी की भी जिंदगी को और उसके सपनों के साथ उमंगो और इच्छाओं को अंधेरे की ओर धकेल देते है। मोगराढाना, सोनापीपरी निवासी सागर बटके के साथ भी यहीं हुआ। उसकी आंखो की रौशनी कम होने से उसकी पढाई छूट गई।
सागर की मॉं सरोज बटके उसके पिता के नहीं रहने पर मजदूरी करके जैसे तैसे जीवन यापन कर रही थी। उसकी दोनो ऑंखों की रौशनी धीरे धीरे कम होती गई। सागर की पढ़ाई छूट गई। स्थानीय निवासी कमल ंिसह पटेल सागर को लायन पूरन राजलानी के पास लेकर आये। उसकी विधिवत जॉच की गई। उसको कम उम्र को देखते हुये प्रबंधन ने उच्च गुणवत्ता का फेको लेंस नि:शुल्क लगाने का निर्णय लिया। लायंस नेत्र चिकित्सालय के सर्जन डॉ. अंशुल जायसवाल ने जॉच में बताया कि थोड़ी रोशनी आ सकती है, फिर भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे। डायरेक्टर लायन पिेंकेश पटोरिया ने बताया कि बॉयी ऑख का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इससे उसे दिखाई दे रहा है। अच्छी रोशनी आने के बाद दॉंयी ऑख का भी ऑपरेशन शीघ्र किया जावेगा।
लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन हेमंत जैन,लायन अनिल श्रीवास्तव, लायन अविनाश अग्रवाल, लायन अनिल जैन, लायन प्रदीप सोनी, लायन भीम मुंगिया, लायन देवेश शर्मा, लायन हरिशंकर साहू, लायन महेश जैन, लायन संजय अग्रवाल, लायन अल्केश जैन आदि उपस्थित थे।