बैतूल गोल्ड कप फुटबाल का भव्य शुभारंभ

निज संवाददाता
बैतूल। बैतूल गोल्ड कप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर के उत्साही खिलाडिय़ों द्वारा किये जा रहे प्रयासों से जो प्रतियोगिता प्रारंभ की गई है। उसमें किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएंगी। आयोजको को मेरे द्वारा हर सम्भव मदद की जाएंगी।
खेलों में सभी धर्मों के खिलाडिय़ों का समावेश रहता है, इसलिए खेल हमारी राष्ट्रीय अस्मियता की पहचान होते है। इस अवसर पर प्रतियोगिता के अध्यक्ष राजेश आहुजा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक हेमंत खंडेलवाल और नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य का आभार माना जिनके प्रयासों से बैतूल में फुटबॉल का महाकुंभ हो रहा है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कपूर, प्रशान्त गर्ग, भारत भारती के सचिव मोहन नागर, पूर्व विधायक कन्हैया लाल, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, जिला हॉकी संघ के प्रदीप खंडेलवाल, मनीष ठाकुर, वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र तोमर, अब्दुल कबीर सहित नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी व खेल प्रेमी जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भारत भारती आवासीय विद्यालय का बैंड आर्कषण का केंद्र था। जिसमें राष्ट्रगान की शानदार धुन बजाई गई।बैतूल गोल्ड कप के पहले दिन खेले गए पहले मैच में एमपी पुलिस के जर्सी नम्बर 5 नंदकिशोर जाटव ने 30 वे मिनट में गोल कर एम.पी.पुलिस को दूसरे दौर में पहुंचाया जबकि अंत तक रीवा कोई गोल नही कर सकी। वहीं दूसरा मैच खेल युवा कल्याण छिंदवाड़ा विरुद्ध रॉयल एफसी महु के बीच कशमश से भरा मैच रहा दोनो टीमें अंत तक कोई गोल नही कर सकी तब निर्णायक ने पेनाल्टी का निर्णय लिया जिमसें 4-3 से खेल युवा कल्याण छिंदवाड़ा ने महु को हराया। टूर्नामेंट के सचिव आदित्य पवांर ने बताया कि पहला मैच आज को 12.30 बजे जबलपुर विरुद्ध स्पोट्र्स अथार्टी ऑफ इंडिया और दूसरा मैच शिवाजी बैतूल विरुद्ध बरकतउल्ला विश्विद्यालय भोपाल के बीच 2.30 बजे खेला जायेगा।