रविदास समाज कल्याण समिति का निर्वाचन 21 को

बैतूल, 8 जनवरी (निप्र)। रविदास समाज कल्याण एवं विकास संस्था मप्र के निर्वाचन समिति की बैठक समिति के प्रधान कार्यालय बडोरा में रविवार को निर्वाचन प्रभारी श्रीराम भुस्कुटे की अध्यक्षता में की गई, जिसमें समिति के पदाधिकारियों के निर्वाचन के संबंध के विचार-विमर्श किया गया। समिति के गणेश पदमाकर ने बताया कि 21 जनवरी को सुबह 9 से 3 बजे के मध्य निर्धारित 22 मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। नामांकन प्रक्रिया समिति के प्रधान कार्यालय बडोरा बैतूल में सम्पन्न होगी जिसमें समाज के मतदाता ही भाग ले सकेंगे। अध्यक्ष का नामांकन शुल्क 1000 तथा उपाध्यक्ष का नामांकन शुल्क 500 निर्धारित किया गया है। वैध नामांकन वापसी कर 50 प्रतिशत नामांकन शुल्क वापिस होगा तथा अवैध होने पर नामांकन शुल्क देय नही होगा। इस अवसर पर समिति के श्रीराम भुस्कुटे, राजाराम डांगे, गणेश पदमाकर, सुरेश गायकवाड़, तिलक गायकवाड़, रामचन्द्र गायकवाड़, सचिन भुस्कुटे, संतोष पदमाकर, रमेश इंगले सहित अन्य उपस्थित थे।