वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन
निज संवाददाता
परासिया, ८ जनवरी। कृषि उपज मंडी में जाने वाले ट्रेक्टर और ट्रक वार्ड से होकर गुजरते है। ओवर लोडेड वाहनों के वार्ड से गुजरने से वार्ड के लोगों को खतरा है। इस तरह के आरोप लगाते हुए वार्ड वासियों ने आज वार्ड के अंदर से वाहनों के आवागमन परासिया की कृषि उपज उप मंडी में मक्का केंद्र खोला गया खोला गया है। जिसमें भारी वाहन ओवरलोड वाहन आबादी वाले क्षेत्र के अंदर से आवागमन कर रहे है।ं आज वार्ड वालों ने उसका विरोध किया।
पूर्व पार्षद और नपा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष विनोद मालवीय, संजय ढूंढ,े जय कुमार पाल, बलराम डायरिया, सुरेश ठाकुर, गोलू श्रीवास लक्ष्मीबाई वायकर, केसर, इंदिरा ,मुकेश चौरिया ,मुकेश दहिया ,घनश्याम वर्मा प्रकाश सोनी गुलाब डेहरिया ,नारायण वाईकर ,बब्बू पाल झाड़ू पटेल लक्ष्मी बाई शकुन आदि उपस्थित थे। वार्ड वासियों ने मिलकर शासन प्रशासन से एवं मंडी विभाग से विरोध किया कि मंडी के लिए एक अलग रास्ता है। उसे ठीक कर भारी वाहन वहां से लाए जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यहां चका जाम करने की चेतावनी भी दी। विनोद मालवी ने कहा कि मोहल्ले में बच्चे खेलते रहते है। भारी वाहनों से यहां अप्रिय घटना हो सकती है।