निज संवाददाता
परासिया, ८ जनवरी। तामिया के छिंदी क्षेत्र के मोहलीमाता के जंगल में आज शेर के हमले में बालिका की मौत हो गई। बालिका पर शेर ने घात लगाकर हमला किया। घटना सुबह दस बजे की है। पांच साल की कल्पना पिता ब्रजेश कवरेती मां रौेशनी और बड़ी बहन प्रार्थना के साथ सुबह 10 बजे गांव से लगे जंगल मे लकड़ी बीनने गई थी। उसी दौरान शेर ने हमला किया। बच्ची को बचाने के लिए मां पत्थर लेकर शेर से जूझ गई। शेर मां पर झपटा। जिससे उसकी साडी फट गई। शेर ने बालिका को गर्दन से पकडा था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मां रौशनी ने बताया कि जैसे ही शेर बालिका पर झपटा उसने एक बड़ा पत्थर उसके सिर पर मारा। जिससे उसने गर्दन छोड़ दिया। वह बालिका को उठाकर भागी। शेर ने उसका पीछा किया। उसकी साडी पकडकर खींचा। जिससे उसकी साडी फट गई। घटना वन परिक्षेत्र छिंदी के नागरी सर्किल के मोहली माता बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 778 मे हुई। घटना के बाद डायल 100 और डिप्टी रेंजर अहिलषा उईके , एनपी पटेल मौके पर पहुंचे।