निज संवाददाता
बैतूल, ८ जनवरी। कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए नगर के युवाओं ने सभी वार्डों में निवास करने वाले निर्धन परिवारों को कंबल बांटने का काम किया है। शनिवार को एक सादे कार्यक्रम में नगर परिषद के पार्षदों और गणमान्यजनों की मौजूदगी में डेढ़ सैकड़ा से अधिक परिवारों को कंबल प्रदान किए गए। ठंड से बचने के लिए कंबल खरीदने में सक्षम न होने वाले लोगों को जब युवाओं की टीम ने कंबल प्रदान किए तो उनकी आंखों से आंसू छलक उठे।
नगर के युवा आशीष राठौर, खन्ना राठौर, राजेश राठौर, अरुण राठौर, मदन राठौर मयूर राठौर, गोल्डी राठौर, भानु राठौर, विशाल राठौर, बबलेश राठौर के द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास को प्रोत्साहन देने के लिए पार्षद सुरेश गायकवाड, सुनिता राठौर, नीलेश कामतकर, सुभाष राठौर समेत डॉ. शैलेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र राठौर, शिवम वर्मा, दादाजी पानकर, वतन राठौर, विक्की अभिषेक राठौर समेत अन्य ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर सेवाकार्य में अपनी सहभागिता दिखाई। निर्धन परिवारों को कंबल का वितरण करने वाले आशीष राठौर ने बताया कि उन्होंने यह महसूस किया कि नगर में कई ऐसे परिवार है जिनके पास ठंड से बचाव के लिए कोई साधन ही नही हैं।
उन्होंने इस परेशानी को दूर करने का निश्चय किया और धीरे-धीरे राशि जमा कर करीब डेढ़ सौ लोगों को शुरूआत में कंबल का वितरण किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को जिस तरह से नगर के सभी लोगों के द्वारा सराहा जा रहा है उससे भविष्य में और बेहतर सेवा कार्य करने की ताकत मिल रही है। नगरवासियों ने युवाओं की टीम द्वारा किए गए सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे निरंतर जारी रखने की मंशा जताई है।