पड़ोसी ने किए लड़की के वाट्सएप ग्रुप पर अश्लील फोटो वायरल

भोपाल। सायबर सेल ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने पड़ोसी में रहने वाली नाबालिग के अश्लील फोटो वाट्सएप पर वायरल कर दिये। जानकारी के मुताबिक किशोरी के पिता ने शिकायत करते हुए बताया कि उनकी पुत्री के अश्लील फोटो गांव में व्हाटएप ग्रुप में वायरल हो रहे हैं।
प्रकरण में आईटी एक्ट का प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी। ग्राम के आरोपी दीपक पिता देवीसिंह लोधी को संदेही पाया गया और उसकी गिरफ्तारी कर उसका मोबाइल मेमोरी कार्ड की जब्ती की गई। प्रकरण में पीडि़ता द्वारा साइबर पुलिस को बताया गया कि रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई कर रही है, इस वर्ष 2017 के गर्मियों में माह जून की बात है वह अपने निवास ग्राम ढीकरी में गई थी। उस समय उसके मोबाइल में पैटर्न लाक लग गया था। जिसको सुलझाने के लिए पड़ोस में रहने वाले बचपन के दोस्त दीपक लोधी को मोबाइल दे दिया था। दीपक लोधी के रिश्तेदार की मोबाइल रिपयेरिंग की दुकान थी, दीपक द्वारा वह मोबाइल लाक खुलवाने के लिए ले लिया उस समय पीडि़ता दीपक को मोबाइल देते समय अपने मोबाइल में से मेमेरी निकालना भूल गई7 आरोपी दीपक ने उसका मोबाइल वापस नहीं किया और गुम हो जाने का बहाना करीब डेढ़ माह बाद उसमें अपना मोबाइल दीपक के घर जाकर वापस बरामद कर लिया था, लेकिन मोबाईल में मेमोरी कार्ड गायब था, जो दीपक लोधी द्वारा वापस नहीं किया गया।
पीडि़ता द्वारा बताया गया कि मोबाइल में फरियादिया के कुछ पर्सनल फोटो थे। सायबर सेल अफसरों ने बताया कि आरोपी द्वारा उस कार्ड में से पीडि़ता के पर्सनल फोटो प्राप्त कर सोशल मीडिया वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिये गये, जिनसे नाबालिग पीडि़ता की ग्राम में बदनामी हुई। छानबीन के बाद सायबर पुलिस ने मामले में पास्को एक्ट की धारा बढ़ाते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।