कुरीतियों को दूर करना समय की जरूरत: शिवराज

इंदौर, 8 जनवरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज से कुरीतियों तथा कुप्रथाओं को दूर करना आज की बड़ी जरूरत है उन्होंने बालिकाओं से भेदभाव पूरी तरह समाप्त करने तथा उन्हें अधिक से अधिक शिक्षित करने का आव्हान भी समाज से किया। चौहान आज इंदौर जिले के अर्जुन बरोदा गाँव में अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन द्वारा खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए उठाये गये कारगर कदमों के बेहतर परिणाम दिखाई देने लगे हैं। मध्य प्रदेश कृषि उत्पादन में पिछले कई वर्षों से देश में लगातार पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि कृषि के विकास में खाती समाज का अहम योगदान है। समाज ने अपने पुरुषार्थ, परिश्रम, ईमानदारी और मेहनत से प्रदेश में विशिष्ट स्थान बनाया है। प्रगतिशील समाज है और इस समाज ने कुरीतियों तथा कुप्रथाओं को दूर करने में समय-समय पर बड़ा योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।