भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित किया
बेंगलुरू, 8 जनवरी। इस साल के आखिर में कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो जाहिर है इस लिहाज से राज्य में राजनीतिक दौरों का मौसम भी शुरू हो चुका है, इसी श्रृंखला में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बेंगलुरु पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने पहले निर्मलानंद स्वामी से मुलाकात की, फिर बीजेपी द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित किया, रणनीति के मुताबिक योगी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, योगी ने कहा कि कांग्रेस जाति के नाम पर लोगों को बांटने की राजनीति करती है, इसके बाद योगी ने सीधा कांग्रेस को देश पर बोझ बताते हुए ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। योगी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भी निशाना साधते हुए कहा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं कि वह हिंदू हैं, आज जब उन्होंने हिंदुओं की ताकत देखी है तब उन्हें हिंदू और हिंदुत्व की याद आ रही है। योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हाल ही में हुए गुजरात चुनाव के दौरान मंदिर जाने की बात पर भी तंज कसा, उन्होंने कहा कि हिंदुत्व कोई जाति, मत, या मजहब नहीं है, बल्कि हिंदुत्व जीवन पद्धति है। यह योगी आदित्यनाथ का एक महीने में दूसरा कर्नाटक दौरा है, पिछले साल दिसंबर महीने में योगी ने कर्नाटक के हुबली में एक रैली को संबोधित किया था।
हर राज्य में हार रही है कांग्रेस
कर्नाटक पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी विकास के एजेंडे पर टिकी हुई है, कांग्रेस ने लोगों को बांटा है, इसीलिए हर राज्य में कांग्रेस हार रही है, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में कांग्रेस हार गई, जबकि गुजरात में विकास के चलते बीजेपी छठवीं बार सत्ता में आ गई। योगी ने कहा, विकास की राह में कर्नाटक की रफ्तार धीमी है, एक समय था, जब बेंगलुरु आईटी हब हुआ करता था, लेकिन अब ये शहर कानून और व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहा है, कांग्रेस हमेशा से लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश करती रही है. तीन तलाक बिल पर भी कांग्रेस मत स्पष्ट नहीं है, इसीलिए कांग्रेस तीन तलाक बिल को पास नहीं होने दे रही है।
योगी ने कहा कि मत भूलिए हनुमान का जन्म कर्नाटक में हुआ था, हमें राज्य का पुराना गौरव वापस लाना है, भगवान हनुमान और भगवान राम ने मिलकर माता सीता को मुक्त कराया था और अब उत्तर और दक्षिण भारत की जनता को बीजेपी की जीत के लिए साथ आना होगा।
कर्नाटक में जन्मे हनुमान ने की थी श्रीराम की मदद
भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भाग लेने बेंगलुरु पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कांग्रेस पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए तीन तलाक बिल का भी जिक्र किया। योगी ने कहा कि तीन तलाक बिल पर भी कांग्रेस का मत स्पष्ट नहीं है, रैली में योगी ने लोगों को याद दिलाया कि कर्नाटक में जन्मे हनुमान ने माता सीता की मुक्ति के लिए प्रभु राम की सहायता की थी, अब बीजेपी की जीत के लिए उत्तर और दक्षिण को साथ आना होगा।