पारिवारिक कलह के चलते पटवारी ने खाया जहर, हुई मौत

रायसेन। दशहरा मैदान में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर थाना कोतवाली में पदस्थ एएसआई आर के चौबे ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो अज्ञात शव की शिनाख्त रायसेन वार्ड क्रमांक 09 तालाब मोहल्ल निवासी भैरो सिंह शाक्या पटवारी के रूप में हुई। मौके से पुलिस ने जहरीले पदार्थ के पाउस सहित सोसाइट नोट भी बरामद किया है।
जिसमें परिवारिक कलह होने का जिक्र सामने आया है और पटवारी ने अपनी नौकरी उसकी लड़की या दामाद को दिए जाने का भी जिक्र किया है। इसके अलावा सोसाइट नोट में तहसीलदार का जिक्र भी करते हुए उनके द्वारा समय समय पर किए गए सहयोग और बेटी की शादी के दौरान भी मदद किए जाने का जिक्र करते हुए धन्यवाद लिखते हुए पटवारी कहा कि आप का सहयोग बहुत मिला है। लेकिन मजबूरीवश आत्महत्या किए जाने का कदम उठा रहा हूं। पुलिस ने मौके से पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम कर पटवारी के शव को पोस्ट मार्डम के लिए रायसेन जिला अस्पताल भेज दिया। एएसआई आरके चौबे ने बताया कि मौके से सोसाइट नोट,3 पाउस जहरीले पदार्थ के बरामद किए गए है। जिनमें 1 खुला हुआ है और 2 पैक है। जिन्हें जप्त करते हुए जांच की जा रही है।
वहीं थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने भी मामले की जांच किए जाने क बात कहीं है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार पहले पटवारी ने दशहरा मैदान पर शराब पी और बाद में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे मौके पर ही पटवारी मौत होना बताया गया है।
वहीं बताया कि पटवारी भैरो सिंह शाक्या सिलवानी में पदस्थ थे और इससे पहले रायसेन तहसील में भी पदस्थ रह चुके है। पहले ठाकुर मोहल्ला वार्ड 07 रायसेन में काफी दिनों तक निवास किया जिसके बाद तालाब मोहल्ला रायसेन में निवास कर रहे थे।