रायसेन। आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के बैनर तले अध्यापकों ने हाथ ठेलों की रेल की शक्ल बनाते हुए ठेलों पर बैठकर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए नजर आए। आध्यापकों द्वारा संविलियन,सातवा वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर लामबंद होते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन करने वालों में जिला सचिव भंवर पटेल, सीताराम रायकवार, राजकुमार खत्री, तेगबहादुर राजपूत दर्शन ओढ़, सुरेंद्र ओढ़, भंवर मौर्य, राजेश जोशी,रेवक सिंह, तुलसीराम रजक, उषाश्रीवास्तव, रानी तामरे, ममता श्रीवास्तव, अर्चना मालवीय, हरगोविंन्द धाकड़ वीरू तिवारी, कल्लू सिंह, राकेश अहीरवार, दिलीप भार्गव सहित आदि शामिल थे। उल्लेखनीय कि अध्यापकों द्वारा लम्बे अरसे से विभिन्न मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिए जा चुके है।
लेकिन इसके बाद भी सरकार द्वारा अध्यापकों की मांगों पर विचार नहीं किए जाने से अध्यापकों में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है। वहीं इस बार अध्यापक चुनावी साल होने की वजह से सरकार से सीधे तौर पर लड़ाई लडऩे का मन बना चुके है।