भोपाल, ८ जनवरी। उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जीत से हमें खुशी है तथा हार से सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से खेल में जीत अर्जित करने चुनौती है, उसी प्रकार हम जीवन की चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ सकते हैं। शुक्ल आज रीवा में समाजसेवी स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कर रहे थे।
शुक्ल ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल की स्मृति में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इसमें युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित कराया जायेगा। इसमें स्थानीय खिलाडिय़ों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने के अवसर दिये जायेंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि खिलाडिय़ों द्वारा प्रतियोगिता में प्रदर्शित खेल भावना सराहनीय है। उद्योग मंत्री शुक्ल ने प्रतियोगिता की विजेता टीम रीवा हार्ट को ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता मिश्रा क्लब चाकघाट को भी पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में 32 टीम ने भाग लिया। महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, स्वामी संतशरण महाराज सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
आज दिल्ली जाएंगे: उद्योग मंत्री शुक्ल कांउसिल फॉर ट्रेड डेवलपमेंट की बैठक में होंगे शामिल उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल 8 जनवरी को नई दिल्ली में कांउसिल फॉर ट्रेड डेवलपमेंट एण्ड प्रमोशन की बैठक में शामिल होंगे।