वित्त मंत्री मलैया ने दो सामुदायिक भवन का किया वित्त मंत्री मलैया ने दो सामुदायिक भवन का किया भूमि-पूजन
भोपाल, 8 जनवरी। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि दमोह जिले में प्रत्येक आवासहीन व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण आवास बनाये जायेंगे। वित्त मंत्री मलैया शनिवार को दमोह जिले के ग्राम महुआखेड़ा और कुआंखेड़ा में 12-12 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि-पूजन कर रहे थे। वित्त मंत्री श्री मलैया ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की। मंत्री मलैया ने कहा कि जिले में सिंचाई सुविधा का विस्तार किया जायेगा। जल्द ही सीतानगर में डेम बनाने के लिये सर्वे किया जायेगा। पंचमनगर और सतधरू सिंचाई योजना की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि आने वाले वर्ष में जिले में एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर सिंचाई होने लगेगी।