भोपाल, 8 जनवरी। जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में रोटरी क्लब के नए पदाधिकारियों को कार्य और दायित्व की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर मंत्री डॉ. मिश्र ने अनेक वरिष्ठजन का सम्मान भी किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि यह क्लब अखिल भारतीय स्तर का है।
दतिया में इस संस्था की ओर से समाज को पोलियो मुक्त बनाने की पहल प्रशंसनीय है। क्लब सदस्यों की सेवा भावना का लाभ निश्चित ही समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को प्राप्त होगा। कार्यक्रम में म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष अवधेश नायक, विधायक घनश्याम पिरोनिया और प्रदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे।