फूलों की खुशबू से महकेगा बैतूल का हर घर

कंपनी गार्डन में लगे फूल, तीन बार बदलते कलर
भोपाल, ८ जनवरी। बैतूल में शासकीय रोपणी के फूलों की खुशबू अब आम आदमी के घरों में महकेगी। कम्पनी गार्डन बैतूल की नर्सरी में तकरीबन दर्जन भर देशी विदेशी हाइब्रिड फूल एवं सजावटी पौधे नर्सरी में तैयार हो रहे हैं। बैतूल में आम आदमी निजी नर्सरी से अधिक कीमत पर फूल एवं सजावटी पौधे खरीदने के लिये बाध्य रहते थे। उद्यानिकी विभाग ने शासकीय नर्सरियों में फूल एवं अन्य सजावटी पौधे तैयार कर शासकीय मूल्य पर उपलब्ध कराने की पहल शुरू की। वर्तमान में नर्सरी में पचास से अधिक विभिन्न प्रकार के फूल एवं सजावटी पौधे विक्रय के लिये उपलब्ध हैं।
वार्षिक सजावटी पौधे मेें कोलियस, क्रोटन, पेंटास, कलिफ मनीप्लांट, मान्सटेरा, लेनथिमम, रसेलिया, इम्प्रेशन, पार्चुलाका, थूजा, सेवंती, गुलाब, बोगनबेलिया, लॉर्जस्टोनिया, मधुकामिनी, रातरानी, फायरवॉल, डायफफनबेकिया, बिगोनिया, रिबनग्रास लिली सकुलेंट जासौन फर्न डहेलिया अरेलिया ड्रेसिना आदि उपलब्ध हैं। शीत ऋुतु के लिये मौसमी फूलों के पौधे जैसे सिलवरवायडेजी स्वीटविलयम नस्टेसयम लेडिलस सालविया कैन्डीटफ फ्लाक्स पेपर फ्लावर एक्रोक्लायनम लॉर्कस्पर रेडपॉपी हॉलीहॉक डॉयएन्थस पिटूनिया सनफ्लावर कैलिफोर्निया डॉयथस कैलेन्डुलाए गेंदा गेंदी आदि के पौधे तैयार किये गये हैं।
नर्सरी में एक विशेष प्रकार का पौधा श्चेजिंगरोज भी उपलब्ध है। इस पौधे की खासियत यह है कि इस पौधे में लगने वाले फूल दिन भर में तीन बार अपना अलग अलग रंग बदलते हैं। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के फूल आम अमरूद नींबू जामुन सीताफल आँवला मनगा लोगानलीची अंजीर आदि के ग्राफ्टेड एवं बीजू पौधे भी शासकीय मूल्य पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। गुलमोहर बोनवेलियाए कड़ू नीम तुलसी अशोक पाम सीरसए मीठा नीम इमली पीपल बरगद शमी आदि के पौधे भी उपलब्ध हैं। किसानों को विभिन्न प्रकार की सब्जियाँ टमाटर बैंगन मिर्च पत्तागोभी फूलगोभी प्याज लौकी गिलकी कद्दूए करेला आदि के हाइब्रिड किस्म के पौधे भी शासकीय मूल्य पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।