देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा पर मंथन

प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से की 9 घंटे चर्चा
ग्वालियर, 8 जनवरी। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में रविवार को नेशनल डीजी कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंतरिक व बाह्य सुरक्षा पर देश के टॉप मोस्ट सुरक्षा अधिकारियों के साथ 9 घंटे मैराथन विचार-विमर्श किया। कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह व देश के रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आंतरिक सुरक्षा पर प्रजेंटेशन दिया। इस प्रजेंटेशन को मोदी ने एकाग्रचित होकर देखा और प्वॉइंट भी नोट किए। सुरक्षा मुद्दों को लेकर मंथन सोमवार की शाम तक चलेगा। सोमवार सुबह अधिकारियों के साथ योग से दिन की शुरुआत कर दोपहर में संयुक्त सेशन को संबोधित करेंगे।
गुवाहटी, हैदराबाद व कच्छ में हुई डीजी कांफ्रेंस में लिए गए निर्णय कितने लागू हो पाए, इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने पहले से ही राज्यों से मंगा ली थी। इस रिपोर्ट को भी कांफ्रेंस में सबसे पहले प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुत किया गया। कच्छ की कांफ्रेंस में पीएम ने स्पष्ट कर दिया था कि 2017-2018 में होने वाली कांफ्रेंस में सबसे पहले वह यह देखेंगे कि पिछली बार लिए गए निर्णय कितने लागू हुए।