चालू वित्त वर्ष में 2.5 प्रतिशत बढ़ेगा गुजरात का पतंग

अहमदाबाद, 9 जनवरी। गुजरात के पतंग निर्माण कारोबार में चालू वित्त वर्ष के दौरान 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक पतंग निर्माण कारोबार में प्रत्यक्ष व परोक्ष तरीके से 48,140 लोगों को रोजगार मिलता है। गुजरात के प्रधान सचिव (पर्यटन) एसजे हैदर ने कहा कि गुजरात के अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही पतंग उद्योग भी लगातार बढ़ रहा है। हालांकि इस साल हम इस उद्योग में 625 से 630 करोड़ रुपये के राजस्व की उमीद कर रहे हैं जो पिछले वित्त वर्ष से महज 2.5 प्रतिशत अधिक है। पतंग उद्योग का राजस्व वित्त वर्ष 2016-17 में 615 करोड़ रुपये रहा था जो वित्त वर्ष 2015-16 के 572 करोड़ रुपये की तुलना में 7.5 प्रतिशत अधिक है। हैदर ने कहा कि वृद्धि की दर कम होने का कारण माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का क्रियान्वयन भी है। इस क्षेत्र के असंगठित होने के कारण जीएसटी से कुछ मुश्किलें पैदा हुई थी। गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का 29वां संस्करण चालू हो गया है और यह 14 जनवरी तक चलेगा।