चंडीगढ़, 9 जनवरी। अमेरिका के प्लोरिडा में डब्ल्यूडब्ल्यू ई प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली भारतीय रेसलर कविता दलाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जनवरी को फर्स्ट लेडीज का अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के अशोका होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वरा कविता को निमंत्रण भेजा गया है। कविता के भाई संजय दलाल ने बताया कि इस निमंत्रण से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। कविता दलाल जींद के मालवी गांव की रहने वाली है। किसान परिवार में जन्मी और पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी कविता ने सीनियर सेकंडरी स्कूल से 12 तक पढ़ी हैं। इसके बाद 2004 उन्होंने लखनऊ में अपनी रेस्लिंग की ट्रेनिंग शुरू की। ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने पढ़ाई भी जारी रखी और साल 2005 में बीए की पढ़ाई पूरी कर ली। पढ़ाई और ट्रेनिंग के बाद 2008 में कविता ने बतौर कॉन्स्टेबल एसएसबी में नौकरी ज्वाइन की। नौकरी लगने के बाद साल 2009 में उसकी शादी हो गई। गौरव भी एसएसबी में कॉन्स्टेबल हैं और वॉलीबॉल के खिलाड़ी हैं।