मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीपीएस स्कूल बस हादसे में इंदौर आरटीओ एमपी सिंह को हटाने के आदेश दिया है। इसके पहले वे मृत बच्चों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने स्कूल पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान सीएम के साथ महापौर मालिनी गौड़ और आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी भी थे। इसके बाद सीएम घायल बच्चों से मिलने बॉम्बे हॉस्टिपल गए। सीएम ने अस्पताल से निकलने के बाद कहा कि दुर्घटना की न्यायिक जांच एक आईएएस स्तर के अधिकारी से करवाई जा रही है। इसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर आ जाएगी। इसके बाद जो तथ्य सामने आएंगे दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही 15 साल से पुरानी बसें स्कूल बसों के रूप में इस्तेमाल नहीं होगी।