मुख्यमंत्री अधोसरंचना योजना से बनेगी सड़कें

परासिया, ९ जनवरी। नगर चान्दामेटा में परिषद की बैठक में विकास कार्यो के प्रस्तावो को स्वीकृति मिली। नपा कार्यालय में हुई बैठक में 3 एजेंडे के सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। परिषद की बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए।
जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता मिषन को ध्यान में रखते है 2 नगर टीपर वाहन क्रय किये जाने, वार्ड क्रमांक 8 में पेवर ब्लॉक लगाये जाने,वार्ड क्र.14 में विधान सभा योजना अंतर्गत सामुदायिक भवन निर्माण के प्रस्ताव रखे गये थें। नपा अध्यक्ष हरषिचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री अधोसरंचना योजना अंतर्गत 3 करोड लागत से नगर क्षेत्र में सीसीरोड का निर्माण किया जावेगा और विकास कार्य में किसी भी प्रकार समझौता नही किया जावेगा। बैठक में भीषण जल संकट को देखते हुये परिषद द्वारा अभी से पेयजल पूर्ति हेतु तैयार शुरू कर दी गई है। नगर परिषद द्वारा 2 नये बोर कराये गये है। और विभिन्न जल स्त्रोत, कुआ, डेम आदि को तैयार किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा नगर क्षेत्र मे पेयजल पूर्ति हेत पूर्ण किये जाने हेतु दृडसंकल्प हैं। बैठक में अध्यक्ष हरिषचन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमजद खान, पार्षद गंगाराम बावरिया, राकेश शर्मा, संजय सोनी , नजमा खान, श्रीमति पुष्पा यादव, श्रीमती सरोज यदुवंषी, श्रीमती ंशशी विश्वकर्मा एवं सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर.के.शर्मा उपस्थित रहे।