परासिया, ९ जनवरी। पेंच व्हेली कालेज परासिया में विद्यार्थियो की स्मार्ट फोन वितरित किये गयें। पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया,जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बल्लू नागी,भाजपा नेता कमलेष मालवी, प्राचार्य डॉ. श्रीमती पम्मी चावला ने विद्यार्थियो को स्मार्ट फोन का वितरण किया।
शासन की योजना अनुसार विद्यार्थीयों को डिजिटल इंडिया अभियान के अन्र्तगत स्मार्ट फोन दिये ता रहे है। जिससे विद्यार्थीयों अपनी पढ़ाई को बेहतर तरीके से कर सकते है शिक्षा संबंधी जानकारी उन्हें स्र्माट फोन के माध्यम से ही मिल सके उन्हे कही भटकना न पडे साथ ही इंटरनेट के माध्यम से संसार की समस्त प्रकार की गतिविधियों एवं जानकारी उनके पास आसानी से उपलब्ध हो सके। पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने शासन द्वारा विशेष रुप से विद्यार्थीयों के लिऐ चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, प्रचार्या डॉ श्रीमति पी. चावला,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कमलेश मालवी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष बल्लू नागी, प्राध्यापिका डॉ. नंदा हल्दे, डॉ. एन.बी.दास, डॉ.निलेश मेश्राम, अनिल कुमार सांगोड़े, डॉ.ए.क.ेबारसिया, आई.के.साहू, डी.आर.उइके आदि उपस्थित थे। योजनानुसार महाविद्यालय के 834 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया जाना है।