भाजपा परोस रही है राजनैतिक आतंकवाद

भोपाल, 9 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने सेंधवा नगर पालिका चुनाव के दौरान आतंक, धन-बाहुबल और राजनैतिक दबाव की दहशत में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिये जाने की घटना पर पार्टी-विद-ए-डिफरेंस और नैतिक मूल्यों की कथित दुहाई देने वाली भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा कुख्यात अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों के परिजनों को प्रत्याशी बनाकर प्रदेश में राजनैतिक आतंकवाद परोस रही है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं तड़ीपार रहा हो और जिसके प्रदेशाध्यक्ष भी एक हत्यारे बेटे के पिता हों, उस राजनैतिक दल से एक शांत प्रदेश को अशांत वातावरण में तब्दील करने वाले ऐसे चरित्रों की ही अपेक्षा की जा सकती है।
अरूण यादव ने कहा कि सेंधवा नगर पालिका चुनाव में हत्या, हत्या के षड्यंत्र, जान से मारने की धमकी और अपहरण सहित 40 मामलों में आरोपित जिस संजय यादव को करीब 11 माह पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और मयूर हत्याकांड में आरोपित पुत्र के पिता नंदकुमारसिंह चौहान ने स्थानीय सांसद सुभाष पटेल व मंत्री अंतरसिंह आर्य की मौजूदगी में 20 फरवरी को भाजपा की सदस्यता दिलवाकर अपनी पार्टी के वास्तविक चरित्र को स्पष्ट कर दिया था।