1090 महिला अपराध, हेल्पलाइन बनी महिलाओं की संरक्षक

विशेष संवाददाता
भोपाल, 9 जनवरी। महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए वर्ष-2013 से राज्य स्तरीय महिला अपराध हेल्पलाईन-1090 पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाई जा रही है। जिसके माध्यम से महिला के विरूद्ध होने वाले बड़े-बड़े अपराधों जैसे बलात्कार, घरेलू, हिंसा, बाल विवाह, अपहरण सहित अन्य अपराधों की फोन पर जानकारी मिलने पर संबंधित जिलों एवं थानों के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की जाती है तथा कई साधारण प्रकरणो में सलाह, आपसी परामर्श के माध्यम से भी मामलों को सुलझाया जाता है।
हेल्पलाईन के माध्यम से गुमराह भटके हुए बच्चों एवं महिलाओं को उनके परिवार से मिलाया जाता है एवं आश्रय दिलाया जाता है। इसके साथ स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं की तनाव संबंधी शिकायत पर स्टुडेंट हेल्पलाईन से संपर्क कर, परामर्श कर निराकरण कराया जाता है । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरूणा मोहन राव ने जानकारी दी कि महिला अपराध हेल्पलाईन-1090 पर वर्ष 2013 से 2017 तक महिला, बच्चों एवं वृद्धों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की कुल 1 लाख 5 हजार 2 सौ 22 शिकायतें प्राप्त हुईं।
हेल्पलाईन द्वारा सभी शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। 2017 में कुल 21 हजार 231 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनका हेल्पलाईन द्वारा निराकरण किया जा चुका हैं।
हेल्पलाईन द्वारा फोन पर प्राप्त सूचना संबंधित क्षेत्र के थाने के माध्यम से 70 बाल विवाह रूकवाये गए एवं बलात्कार संबंधी शिकायतों में त्वरित कार्रवाई करवाते हुए बलात्कार के 70 प्रकरण पंजीबद्ध करवाये गए। मोबाइल से परेशान करने संबंधी प्राप्त 7 हजार 50 शिकायतों में अनावेदकों को चेतावनी दी गई एवं प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।