अगले शिक्षा सत्र में छात्राओं को कॉपी-पेन उपलब्ध करवाऊंगा :जोशी

भोपाल, ९ जनवरी। तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा है कि अगले शिक्षा सत्र में शासकीय कन्या उच्चतर महाविद्यालय, जहांगीराबाद की छात्राओं को कॉपी-पेन उपलब्ध करवाऊँगा। उन्होंने कहा कि मैं जन्म-दिन में उपहार के रूप में सिर्फ कॉपी, पेन, कम्पास और स्कूल बैग ही लेता हूं। पिछले वर्ष 32 हजार विद्यार्थियों को कॉपी-पेन उपलब्ध करवाये थे।
दीपक जोशी ने स्कूल में अमूल्य योगदान देने वाले महेश सक्सेना, पत्रकार सैयद जाहिर मीर एवं रंजना दुबे, शिक्षक अजय सिंह सोलंकी और अतिथि शिक्षक धीरज टिक्कस को सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन के सर्टिफिकेट और स्वेटर भी प्रदान किये। स्वेटर परवेज खान द्वारा उपलब्ध करवाये गये थे। उन्होंने सेवा सदन चिकित्सालय द्वारा छात्राओं का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण करने तथा चश्मे उपलब्ध करवाने पर चिकित्सक को सम्मानित किया।
श्री जोशी ने कहा कि बारहवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लायें तो इंजीनियर, डॉक्टर बनाने की फीस सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि बारहवीं में अच्छे अंक लाने पर लेपटॉप और कॉलेज में एडमिशन लेने पर स्मार्ट-फोन भी मिलेंगे। स्कूल की प्राचार्य ने विद्यालयीन गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे।