नई दिल्ली, 9 जनवरी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय बहरीन दौरे पर हैं। वहां पर खाड़ी देशों में बसे भारतीय मूल के लोगों खासकर व्यवसायियों से मुलाकात करेंगे। लेकिन उनके इस दौरे को कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है जो कि इसी साल होने वाले हैं, कर्नाटक में अभी कांग्रेस की सरकार है और यहां के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हंै। साल 2013 में कांग्रेस ने 121 सीटें जीतकर बीजेपी से सत्ता छीन ली थी, बीजेपी की हार की बड़ी वजह बीएस येदुरप्पा की बगावत भी रही है जो उस समय बीजेपी के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे, लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्हें हटा दिया गया था, लेकिन इस बार फिर से उन्हें सीएम पद का दावेदार घोषित किया गया है।
राहुल गांधी के बहरीन दौरे के पीछे एक सियासी गुणाभाग भी हो सकता है, खाड़ी देशों में 30 लाख से ज्यादा भारतीय या इसी मूल के लोग रहते हैं जिनमें ज्यादातर कर्नाटक या केरल के रहने वाले हैं, इनका आज भी अपने-अपने राज्यों में अच्छा खासा प्रभाव है, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भी राहुल गांधी स्टडी टूर पर गए थे।
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है, इस दौरान वह अनिवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इस खाड़ी देश के प्रधानमंत्री शहजादे सलमान बिन हमद अल-खलीफा से मुलाकात करेंगे।