स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पुलिस के सहयोग से नगर निगम करेगा कार्य : चिटनीस

बुरहानपुर, 9 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने रविवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों-कर्मियों की आयोजित समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के दूरदृष्टा एवं संकल्पवान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर स्वच्छ भारत अभियान संर्पूण भारत में चल रहा हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को देश में अव्वल बनाना चाहते है, मेरी कल्पना व इच्छा है की देश व प्रदेश में बुरहानपुर को सबसे स्वच्छ व सबसे सुंदर बनाया जा सके। स्वच्छता शब्द में तो स्व निहित ही है, सफाई किसी पर थोपी नहीं जा सकती। हमें स्वेच्छा से स्वत:स्फूर्त स्वच्छता का संकल्प लेना होगा, सरकार तो मात्र प्रेरक व सहायक हो सकती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, आचार्य कृपलानी जैसे महापुरूषों ने भी इस कार्य में खुद योगदान देकर औरों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया है। हमें तो सिर्फ एक जिम्मेदार और समझदार नागरिक भर बनना है।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक थाने के बीट प्रभारी उस बीट का वाट्सऐप गु्रप बनाकर उस गु्रप में पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को आपस में जोड़े, जिससे एक-दूसरे से जुड़ सकेंगे और आपसी समन्वय स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों का एक यूनिफार्म (ड्रेसकोड) लागू किया जाए, जिससे एक अलग ही पहचान हो सकेगी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि अगर पुलिस के सामने कोई गंदगी करता एवं थूकता दिखाई दे और उसें वह पुलिस अधिकारी-कर्मी गंदगी करने से रोके तो उसका दबाव और प्रभाव अलग ही पड़ता है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शहर को स्वच्छ और साफ रखना केवल नगर निगम की नहीं, बल्कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ भारत अभियान में समाज के हर वर्ग को आगे आकर सहयोग देना होगा। बुरहानपुर को प्रदेश का सबसे सुंदर शहर बनाने के लिए हमें प्रयास करना होगा। इसके लिए हमें नैतिक कर्तव्यों का पालन करना होगा। स्वेच्छा से सभी स्वच्छता का संकल्प लें तो बुरहानपुर शहर और जिला सुंदर और साफ-सुथरा बन जाएगा। इसके लिए सभी को आगे आना होगा। सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र एवं वार्डों में सफाई व स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाए। बैठक को पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला एवं निगमायुक्त पवनसिंह ने भी संबोधित करते हुए अपने सुझाव रखें।
पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम के कंट्रोल रूम में पुलिस का वायरलेस सिस्टम स्थापित किया जाएगा, इससे पुलिस-नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों में काम करने में आसानी होगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर, नगर पुलिस अधीक्षक सुनिल पाटीदार, अमित मिश्रा, मुकेश शाह, संभाजीराव सगरे, रूद्रेश्वर एंडोले, चिंतामन महाजन, विनोद पाटिल, विठ्ठल खोसे, सुधीर खुराना, भैयालाल, जहीरउद्दीन, किशोर राठौर, सुभाष मोरे, विशाल सोनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।