भोपाल, ९ जनवरी। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरकेडीएफ कॉलेज के एमबीबीएस के 150 छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल उन्हें अन्य कॉलेजों में स्थानांतरित करने की मांग की है।
श्री सिंह आज उनके मिलने आए छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को सुनकर व्यथित हुए और तत्काल उन सभी को लेकर चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री शरद जैन के निवास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि एमसीआई ने मापदंडों का पालन नहीं करने पर आरकेडीएफ कॉलेज की मान्यता समाप्त कर दी है, जिसके कारण विद्यार्थियों के सामने यह संकट खड़ा हो गया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 150 छात्र-छात्राओं का केरियर बर्बाद हो रहा है और सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन छात्र-छात्राओं को अन्य कॉलेजों में शिफ्ट करने के स्पष्ट आदेशों का पालन भी सरकार नहीं कर रही है जो कि माननीय अदालत की घोर अवमानना है।
श्री सिंह ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री बच्चों के मामा बनकर उन्हें मेहनत से पडऩे की सीख देते हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह के उदाहरण बताते है कि उनकी कथनी और करने में कितना फेर है। अजय सिंह ने कहा कि सरकार को तत्काल इन बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनका एडमिशन अन्य कॉलेजों में करवाना चाहिए।