एसपी की फटकार का कोई असर नहीं

नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत आने वाले एक जिले के एसपी ने अपने ही अधीनस्थ थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए क्षेत्र में चल रहे सारे अवैध काम बंद करने की सख्त हिदायत दी थी, क्योंकि उनके कृत्य से जिले भर में खाकी वर्दी बदनाम हो रही है। लेकिन उक्त थाना प्रभारी ने भी अपने एसपी की बात को एक कान से सुना और दूसरे कान से निकाल दिया, जबकि जोन के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी ने इन्हीं सब बातों को लेकर एसपी को स्पष्ट निर्देश दिए थे, अगर उक्त थाना प्रभारी की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं तो उसे तत्काल हटा दिया जाए। बावजूद इसके ना ही थाना प्रभारी को हटाया गया और ना ही एसपी की बात का अनुसरण हुआ, बल्कि पहले एक जगह अवैध काम चल रहा था, अब तो पूरे थाना क्षेत्र में करीब 1 दर्जन स्थानों पर काम चालू हो गया है। जिससे आम जनता के बीच में खाकी बदनाम हो रही है। … खबरची