प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम ग्वालियर से दो दिवसीय दिल्ली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विमानतल पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को विमानतल पर स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर विमानतल पर भावभीनी विदाई दी। केन्द्रीय गृह मंत्री तीन दिवसीय टेकनपुर (ग्वालियर) प्रवास के पश्चात आज शाम वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। विमानतल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री राजनाथ सिंह को विदाई देने जल संसाधन एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री जयभान सिंह पवैया, मध्यप्रदेश सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश जादौन, निगम सभापति राकेश माहौर एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।